8 ways for a student to earn money:-
आज इस महंगाई की दौड़ में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और पैसा कमाने के जुगाड़ में लगा हुआ है। कॉलेज में पढ़ने वाले Student भी Mobile से Online Earning चाहता है।आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में पैसा कमाना एक चुनौती है क्योंकि दोस्तों अभी दुनिया के हर क्षेत्र में कोई भी Category उठा लो हर क्षेत्र में Compition है तो अभी आपको 2025 में ऑनलाइन money Earning करने के लिए मैं आपको 8 तरीका बताऊंगा जिसमें आप किसी भी Category में अपना Skill Develop करके Earning कर सकते हैं
इसमें बताए गए 8 तरीकों में सभी category में भर भर के Compitition है मतलब एक काम को हजारों लोग कर रहे हैं। उन लोगों में से आप क्या बेहतर कर रहे हो यह Impotant है और यही से आप अर्निंग कर सकते हैं दूसरों से अलग करना ही आपको अलग बनाएगा और Earning कर पाओगे।
1. Content Editor/Writer :-
आज के इस Digital world की दुनिया में कंटेंट की डिमांड कितनी ज्यादा है यह बताने की जरूरत नहीं है और high content Demand की वजह से Content Writer के लिए Opportunity भी है
कंटेंट राइटर कौन होता है उसका रोल क्या होता है :-
इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल इन Plateforms पर बना सकते है-
2. Social Media Assistant:-
आजकल इस दुनिया में लगभग सभी लोग Social Media Accounts चलाते हैं उसमें कुछ बड़े Compony और कुछ Influencer भी है जो Facebook Instagram accounts चलाते हैं लेकिन उनके पास उतना टाइम नहीं होता जिससे वह Accounts को मैनेज कर पाए इसीलिए वह समय-समय पर हियरिंग Ad देते रहते हैं Social Media Assistant एक Skill होती हैं जिसे आपको 1 से 2 महीने के कोर्स में सीखना पड़ता है तभी आप Social Media Accounts Manage कर पाओगे। अगर आप बिना Skill सीखे सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करोगे तो जाहिर सी बात है आपसे गलतियां होंगी कंपनी या ग्रुप आपको Skill बेस में पेमेंट देगी यदि आपको ज्यादा Earning करनी है तो आपको पहले सोशल मीडिया मैनेजर का कोर्स करना पड़ेगा जो की Youtube पर बिल्कुल FREE में अवेलेबल है फिर आप सोशल मीडिया मैनेजर के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह काफी छोटा और आसान Course होता है जो कोई भी आसानी से कर सकता है अगर आप स्टूडेंट है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका होगा क्योंकि अभी 2025 में हजारों लाखों कंपनियों है जो online job provide करती है अपने लिए सोशल मीडिया मैनेजर के लिए Work From Home Job Offer करती है आपके साथ आपके पास मौका है Online Money Earn करने का Youtube में बिना किसी Investment के Free में Full Course Avalable है
3. Translations Writing :-
4. Online Teaching :-
आज के इस डिजिटल युग में सब कुछ शिक्षा से लेकर खाना तक हर चीज ऑनलाइन मिल रही है, online Teaching करके भी लोग लाखों में मनी अर्निंग कर रहे हैं और आजकल स्टूडेंट को Online Learning ज्यादा पसंद आ रही है ऑनलाइन टीचिंग शिक्षा जगत का सबसे बड़ा ट्रेन बन चुका है पढ़ाई लिखाई केवल School, College, और Coaching तक की सीमित नहीं रह गई अब यह internet और Digital plateform पर पहुंच चुकी है और पढ़ाई लिखाई को आसान बना दिया ऑनलाइन टीचिंग का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इस कहीं से भी और कहीं पर भी पढ़ाई कर सकता है केवल मोबाइल और इंटरनेट ने तो जैसे क्रांति ला दिया हो,जब से Covid -19 आया है तब से ऑनलाइन शिक्षा का महत्व भी बढ़ गया है, Covid-19 के कारण ही हर बच्चे को मोबाइल दे दिया गया है ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ताकि उसकी पढ़ाई पर Covid -19 का शिक्षा पर असर ना पड़े इसी के तहत सरकार ने Online class देने का निर्देश दिया था तब से तब से शिक्षा जगत का नया Trend बन चुका है ऑनलाइन क्लासेस Zoom, Google Meet, Microsoft Teams, byju's जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने ज्ञान को दुनिया भर में दे पा रहे हैं इससे Incomeऔर Professional ग्रोथ मिल रहा है साथ ही Online Test, Digital Notes और Assignment शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बना रहे हैं यह न केवल समय की बचत करता है और बड़ी मजेदार प्रक्रिया भी है ऑनलाइन टीचिंग शिक्षा का भविष्य है आने वाला समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन क्लासेस और पढ़ाई को ही महत्व देंगे। इससे आपकी इनकम होगी।
5. YouTube:-
आज के इस डिजिटल युग में यूट्यूब को कौन नहीं जानता और हर कोई 5 में से एक बंदा Youtuber बनना चाहता हैं Youtube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि money Earning करने का जरिया बन चुका है यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। यूट्यूब में आपको वीडियो कंटेंट डालना होता है अगर आप सही तरीके से यूनीक कंटेंट बनाते हैं तो यूट्यूब से आरंग करना इजी हो जाता है चैनल क्रिएशन करते हैं और कंसिस्टेंसी यूनिक वीडियो सपोर्ट करते हैं तो आपके चैनल पर व्यूज आएंगे और आप अर्निंग भी कर पाओगे लेकिन एक बात का ध्यान रखें आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए और कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए खुद के कैमरा खुद के मोबाइल का उपयोग करके आप वीडियो बनाते हैं तो यूट्यूब अपने एल्गोरिथम के हिसाब से आप कंटेंट को ज्यादा लोग तक पहुंचाएगा जिससे आपके views बढ़ेंगे और Earning भी ज्यादा होगी
6. Artificial Intelligence(AI) : -
तेजी से बदलती हुई दुनिया में Ai बहुचर्चित टॉपिक बन चुका है आई कैसे सेल्फ ड्राइविंग कार वॉइस असिस्टेंट डाटा एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में क्रांति ला रहा है साथी यूट्यूब और एनीमेशन की दुनिया में भी क्रांति लाया है भविष्य में जो लोग आई का सही उसे करना जानते हैं उन्हें फ्यूचर में मनी अर्निंग करने से कोई नहीं रोक पाएगा फिलहाल Google veo 3 से जनरेट किए गए वीडियो Youtube पर तेजी से वायरल हो रहे हैं लेकिन अभी 15 जुलाई 2025 से यूट्यूब में अपने पॉलिसी में कुछ बदलाव किये हैं जिससे उनके Channel को भारी असर पड़ेगा जिन्होंने केवल ऐसे ही वीडियो जनरेट करना जानते हैं लेकिन अपनी कएटिविटी नहीं डालतेहैं उनके लिए Youtube ने अपने पॉलिसीमें चेंज किया कि अगर कोई केवल ए से बने वीडियो ही अपलोड करेगा तो उसक चैनल मोनेटाइज नहीं होगा अगर यूट्यूब से आरंग करनी है तो अपनी क्रिएटिविटी आई कंटेंट के साथ-साथ जोड़नी होगी तभी आप यूट्यूब चैनल करपओगे 15 जुलाई 2025 25 से जो क्रिएटर केवल AI कंटेंट ही अपलोड करेगा यूट्यूब पर उसका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा यूट्यूब तभी मोनेटाइज करेगा जब आप उसमें अपनी क्रिएटिविटी ऐड करोगे Youtube+Human Creativity Content तभी channel monetize होगा और अर्निंग कर सकते है।
Snapchat, Youtube जैसे पॉपुलर तो नहीं है इसलिए इसे काफी कम लोग जानते हैं की स्नैपचैट से भी Earning की जा सकती है यह प्लेटफॉर्म इतना पॉप्युलर नहीं हुआ है आ है लेकिन Snapchat भी अपने Monetization Policy में लगातार चेंज कर रहे हैं। इससे Creaters Short Video और spotlight में अपनेContent Upload करके पैसे कमा रहे हैं।
8. Blogging or Websites :-
अगर आप एक स्टूडेंट है और पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन Money Earning करना चाहते हैं तो आप Blogging की तरफ जा सकते हैं । blogger.com या wordpress.com से आप आसानी से website क्रिएट करके ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं आज अधिकतर लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं और पढ़ाई कोई नहीं करना चाहता इसलिए जब Blogging स्टार्ट करेंगे तो Rank होने टाइम लग सकता है, दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine Google है और गूगल की 80% Earning Blog Website की वजह से ही हो रही है इसलिए गूगल सर्च बसे में मोबाइल यजर्स को नोटिफिकेशन भेजता है जिससे आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करने लगता है अगर आप ब्लॉक को ऐसी हो फ्रेंडली रिबनाते तो आपको ब्लॉक गूगल ज्यादा लोगों को रिकमेंड करेगा। और इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
0 Comments